संतोष मिश्रा
बहराइच। आगामी दीपावली पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कस्बा बाबागंज मे मिठाइयों की दुकान पर छापे मारी की। बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट हर्षित पांडेय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाoविवेक कुमार, अजय कुमार सिंह, आदित्य वर्मा की टीम ने बाबागंज के कलकत्ता मिष्ठान भंडार सहित मिठाई की कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान मिलावटी मिठाइयों व खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग भर कर लगभग 30 किलो मिठाई व खोया को नष्ट किया गया। मजिस्ट्रेट हर्षित पाण्डेय ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया की कई स्थानों पर सैंपलिंग भी की गई है और खराब मिठाई व खोया को नष्ट कराया जा रहा है। छापेमारी के दौरान इस मौके पर लेखपाल करुणेश त्रिपाठी, मनीष कुमार सहित सिपाही जय चंद गौड़, सत्यम सोनी मौजूद आदि रहे। वहीं इस दौरान मिठाई दुकानदारों मे हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
स्टेट हेड यूपी