राजकीय हाई स्कूल कलवारी एहतमाली में शनिवार को एक कैरियर मेले का सफल आयोजन किया गया। यह मेला कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को भविष्य के विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल पिपरिया गौर के प्रधानाचार्य इंद्र बहादुर वर्मा, राजकीय हाई स्कूल मेहंदिया बहादुरपुर खड़कपुर के प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाण्डेय और गुरु शरण पाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी भी उपस्थित रहे। मेले में छात्रों ने विभिन्न कैरियर क्षेत्रों से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाए। इनमें आईएएस, पीसीएस, सीईओ, खिलाड़ी, पुलिस सेवा, सिलाई-कढ़ाई, शिक्षक, नर्सिंग, बैंकिंग, वकालत और न्यायिक सेवाओं जैसे विकल्प शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार विषय-वस्तु तैयार कर भविष्य के अवसरों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने कैरियर के निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।









































