शोहरतगढ़ तहसील दिवस में 65 मामले, 7 का मौके पर:डीएम की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

5
Advertisement

शोहरतगढ़ तहसील परिसर में 15 नवंबर, शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। कुल 65 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने की। उनके साथ उपजिलाधिकारी विवेकानंद मिश्रा, परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी, तहसीलदार प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार महबूब अंसारी भी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें विकास खंड से बीडीओ चंद्रभूषण तिवारी, विद्युत विभाग से एसडीआई संजय कुमार, और पुलिस विभाग से शोहरतगढ़ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, कपिलवस्तु के इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, ढेबरूआ के थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव, चिल्हिया के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी तथा कठेला समय माता के प्रभारी अभय सिंह शामिल थे। जनसुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। रामधनी ने महनोली में भूमि पर कब्जे की शिकायत की, जबकि मोहम्मद नईम ने गायघाट गांव की सामाजिक जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का मुद्दा उठाया। अशरफ अली, घमालु बसंतपुर और रामप्रताप गोलवरा सहित कई अन्य लोगों ने जमीन, खतौनी संशोधन और खेत की पैमाइश से संबंधित मामले प्रस्तुत किए। अन्य शिकायतों में सुनील ने नगर पंचायत शोहरतगढ़ क्षेत्र में हुई मारपीट और थाने में सुनवाई न होने की बात कही। संतोष कुमार संतोरा ने नहर के टूटे साइफन को जल्द ठीक कराने की मांग की। अवधेश सिंह, सुनील आर्या, नज़मुल हसन, बृजेश तिवारी, गणेशदत्त, गंगोत्री त्रिपाठी, देवानंद, कैलास नागर, रामजतन और असलम अली जैसे अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। कुल 65 मामलों में से 55 राजस्व से संबंधित थे, 5 थाना संबंधित, 2 विकास से जुड़े, 2 विद्युत के और 1 मामला पीडब्ल्यूडी का था। अधिकारियों ने मौके पर राजस्व से जुड़े 7 मामलों का समाधान किया और शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में हैंडपंप खराब, ग्रामीण स्वच्छ जल को तरसे:लाखों खर्च के बावजूद बदहाली, बीडीओ ने जांच के दिए निर्देश
Advertisement