पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई: अनुशासनहीनता के आरोप में SI लाइनहाजिर

61
Advertisement


महराजगंज: पुलिस अधीक्षक (SP) सोमेंद्र मीना ने शनिवार की शाम बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए फरेंदा थाने में तैनात उप निरीक्षक (SI) आशुतोष पाठक को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। यह सख्त कदम उनके खिलाफ लंबे समय से मिल रही अनुशासनहीनता और कार्यशैली संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उठाया गया है।

*बढ़ती शिकायतों पर एसपी ने लिया त्वरित निर्णय।*
उप निरीक्षक आशुतोष पाठक की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभागीय स्तर से भी लगातार शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुँच रही थीं। बताया गया है कि शिकायतों की संख्या में वृद्धि और उनकी पुष्टि होने के बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने बिना किसी देरी के सख्त रुख अपनाया। शनिवार को हुई इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उच्चाधिकारी पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
*पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम।*
एसपी सोमेंद्र मीना ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि पुलिसिंग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और इसे बनाए रखना हर पुलिसकर्मी का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या गलत व्यवहार को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसपी के इस त्वरित और सख्त कदम को थाना स्तर पर कार्यशैली सुधारने और पुलिस व्यवस्था को अधिक जिम्मेदार तथा मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय माना जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  बढ़नी स्टेशन पर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत:सांसद के प्रयासों से मिली मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Advertisement