गौर ब्लॉक स्थित कृषि इकाई गौर पर उन्नतशील गेहूं के बीज का वितरण किया गया। यह वितरण रबी की फसल के लिए किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। कृषि इकाई के केंद्र प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इकाई पर एचडी 3086 प्रजाति के उन्नतशील अगेती बीज उपलब्ध थे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी के माध्यम से गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है। इस वितरण से किसान अजय राज गौड़, शुभम सोहरत और राजीव रंजन सहित कई किसानों को लाभ मिला। केंद्र प्रभारी ने बताया कि जैसे ही और बीज उपलब्ध होंगे, उनका वितरण भी ई-केवाईसी के माध्यम से पुनः किया जाएगा।









