जिले के रामपुर धोबिया में रविवार को भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत गौतम रहे। गौतम के पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अपने संबोधन में जिला प्रवक्ता इंद्रजीत गौतम ने मौजूदा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 15-15 लाख रुपये खातों में आने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं आया। उन्होंने इन वादों को झूठा बताया। गौतम ने आगे कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं जो झूठ बोलकर चले जाएंगे। उन्होंने लोगों से एकजुट होने, संवैधानिक अधिकार और अस्तित्व बचाने तथा शिक्षित व संगठित बनने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में गांव के छब्बन मियां, फौजदार यादव, प्रदीप रावत, राम नरेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रामपुर धोबिया में भीम आर्मी का सदस्यता अभियान: जिला प्रवक्ता इंद्रजीत गौतम की मौजूदगी में कई लोग जुड़े – Mihinpurwa(Bahraich) News
जिले के रामपुर धोबिया में रविवार को भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत गौतम रहे। गौतम के पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अपने संबोधन में जिला प्रवक्ता इंद्रजीत गौतम ने मौजूदा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 15-15 लाख रुपये खातों में आने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक किसी के खाते में एक भी पैसा नहीं आया। उन्होंने इन वादों को झूठा बताया। गौतम ने आगे कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं जो झूठ बोलकर चले जाएंगे। उन्होंने लोगों से एकजुट होने, संवैधानिक अधिकार और अस्तित्व बचाने तथा शिक्षित व संगठित बनने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में गांव के छब्बन मियां, फौजदार यादव, प्रदीप रावत, राम नरेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।













