रुधौली नगर पंचायत में बाबा भीटेश्वर नाथ मंदिर के पास बनाया गया खेलकूद मैदान उपयोग में आने से पहले ही जर्जर हो गया है। मैदान में लगी खेल सामग्री टूट-फूट गई है और यह चारों तरफ से बदहाल दिख रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है और नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों अमन, दिनेश, राजवीर, उदय और संजय पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। उनका कहना है कि मैदान पर खर्च की गई राशि का उपयोग गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं किया गया, जिसके कारण यह परियोजना विफल साबित हुई मैदान में लगाए गए झूले, पोल और फिटनेस उपकरण जंग लगने के कारण टूट रहे हैं। कई उपकरण जमीन से उखड़ चुके हैं, जिससे बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके अतिरिक्त, मैदान की घास उखड़ी हुई है और समतलीकरण का कार्य भी ठीक से नहीं किया गया था। राजकुमार सोनी ने बताया कि निर्माण के दौरान और उसके पूरा होने के बाद भी किसी प्रकार की देखरेख या निगरानी नहीं की गई। किसी भी अधिकारी ने अभी तक मौके का निरीक्षण नहीं किया है। स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत पर जल्दबाजी में निम्न गुणवत्ता का निर्माण कराने का गंभीर आरोप लगाया है। युवाओं का कहना है कि मैदान का उद्घाटन भी नहीं हुआ था, लेकिन इसकी हालत पहले से ही खस्ताहाल हो गई है, जो घटिया कार्य का स्पष्ट उदाहरण है। वहीं, कुछ लोगों का तर्क है कि मैदान अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है, जिसके कारण इसमें तोड़फोड़ की जा रही है। उनका मानना है कि यदि नगर पंचायत के अधिकारी ध्यान देते तो यह अव्यवस्था नहीं होती। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि मैदान की तत्काल मरम्मत कराई जाए, घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो और इसके रखरखाव की नियमित व्यवस्था की जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया तो वे आंदोलन भी कर सकते हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रुधौली मनोज प्रकाश से बात करने पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।












