इकौना-भिनगा हाईवे पर आठ माह पहले हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय महेश चंद्र सोनी ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। महेश पिछले आठ माह से लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। रविवार को उनका शव घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया। कस्बा इकौना के मोहल्ला महावीर नगर निवासी महेश चंद्र सोनी 22 फरवरी 2024 की देर रात बाइक से भिनगा बाईपास हाईवे मार्ग पर एक विवाह समारोह में विद्युत लाइन लगाने जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सीएचसी इकौना पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर बहराइच रेफर कर दिया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महेश सोनी पिछले आठ महीनों से अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, उनके भाइयों ने मिलकर इलाज का पूरा प्रयास किया। हालांकि, शुक्रवार देर रात महेश ने अंतिम सांस ली। रविवार को जब महेश का शव इकौना स्थित उनके घर पहुंचा, तो उनकी पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल फैल गया। स्वजन शव को लेकर रानी तालाब श्मशान घाट पहुंचे, जहां उनके दो वर्षीय पुत्र ओम सोनी ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। यह हृदय विदारक दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।










