बलरामपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, 1860 मरीजों का उपचार:31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले, ग्रामीण-शहरी लोग पहुंचे

5
Advertisement

बलरामपुर जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार, 16 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का सफल आयोजन किया गया। इन मेलों में कुल 1860 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 775 पुरुष, 622 महिलाएं और 462 बच्चे शामिल थे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इन स्वास्थ्य मेलों में पहुंचे और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इन मेलों का उद्देश्य आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया में आयोजित मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं या जांचें न लिखी जाएं। सीएमओ ने कहा कि मरीजों को आवश्यक सभी औषधियां और जांच सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं। मेलों में रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, महिला एवं प्रसूति सेवाएं, बाल रोग परामर्श, परिवार नियोजन परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी, तथा सामान्य रोगों की जांच और उपचार जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की गईं। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि स्वीपर विश्वनाथ उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर अनुपस्थित थे। इस पर डॉ. रस्तोगी ने उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। इस अवसर पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज डॉ. आनंद त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता, राम बहादुर यादव, सर्वेश सिंह, डॉ. मंजू सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।
यहां भी पढ़े:  फरेन्दा विधायक की एक तस्वीर ने मचायी हलचल
Advertisement