भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता: ठूठीबारी पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की – Thuthibari(Nichlaul) News

4
Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर ठूठीबारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की। यह कार्रवाई रविवार देर शाम अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई। ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा और महिला एसआई खुश्बू ने अपनी टीम के साथ सीमा से आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा पार करने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है।
यहां भी पढ़े:  सीता द्वार मेले का दूसरा दिन:श्रद्धालुओं की भारी भीड़, परिसर में रौनक
Advertisement