बस्ती में सपा नेता की कार रोककर पिटाई, VIDEO:पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने की मारपीट, कपड़े फाड़े, गालियां दीं

6
Advertisement

बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक घटना सामने आई है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में एक सपा नेता की कार रोककर पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित सपा नेता सुशील सोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी विशाल चौहान के साथ हर्रैया से एक मीटिंग कर घर लौट रहे थे। विशाल चौहान का गांव के कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार सुबह इसी भूमि विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस प्रशासन विशेषरगंज के पास पुल के पास मौजूद था। इसी दौरान दबंगों ने उनकी कार रोक ली। दबंगों ने सुशील सोनी और विशाल चौहान को कार से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, दबंगों ने उनके कपड़े फाड़ दिए, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कथित तौर पर आरोपियों को रोकने में असफल रहे। दुबौलिया के एसओ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  इटवा में नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस:46 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण; बाकी 3 दिन में निपटाने के निर्देश
Advertisement