महिला के घर में घुसकर मारपीट का मामला:रुधौली थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश में पूर्व प्रत्याशी पर शिकायत, मुकदमा दर्ज

5
Advertisement

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी और भाजपा पदाधिकारी पर घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुधौली थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, गांव के पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी, जो भाजपा के हनुमानगंज मंडल के महामंत्री भी हैं, शनिवार रात शराब के नशे में पीड़िता के घर में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि चुनाव हारने के बाद से उनसे रंजिश रखे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात नशे की हालत में नीरज ने जबरन घर में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा, “मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी।” रविवार सुबह करीब 7 बजे आरोपी अपने साथियों सहित कई अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में पीड़िता की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट के दौरान आरोपी उनके कान का सोने का कुंडल और नाक की कील भी निकाल ले गए। घटना के बाद पीड़िता ने रुधौली थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यहां भी पढ़े:  जमौता-डुमरियागंज मार्ग सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति:विधायक और सरकार को लोगों ने दिया धन्यवाद, जल्द सड़क निर्माण की उम्मीद
Advertisement