निचलौल में अवैध खनन करते दो लोग पकड़े गए: जिला खनन अधिकारी ने कार्रवाई कर पुलिस को सौंपा, एक चालक फरार – Bahuar(Nichlaul) News

6
Advertisement

निचलौल में अवैध खनन करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई रविवार को जिला खनन अधिकारी अजीत कुमार ने निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बैठवलिया में नहर किनारे की। पकड़े गए लोग सिल्ट लादने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक टीम को देखकर मौके से भागने में सफल रहा। खनन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें बैठवलिया ग्राम सभा में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इसी सूचना पर वह रविवार को खनन स्थल पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने जानकारी दी कि जिला खनन अधिकारी की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  जाज, DM और एसपी ने श्रावस्ती जेल का निरीक्षण किया:बोले-बंदियों सुविधा मिले, जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव न हो
Advertisement