बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोहकम पुरवा गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। यह 24 घंटे के भीतर तेंदुए का दूसरा हमला है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। गांव निवासी रग्घा नामक बुजुर्ग देर शाम दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान खेत के पास घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग ने चिल्लाकर और संघर्ष कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल बुजुर्ग को तत्काल पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. आरपी सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद, 108 एंबुलेंस (ईएमटी कोशल वर्मा और पायलट प्रेमकिशोर) द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार रात में भी अरविंद चौहान नामक एक युवक पर तेंदुए ने हमला किया था। लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्र में भय का माहौल है।
बहराइच में बुजुर्ग पर तेंदुए का हमला: दुकान जाते समय झपटा, संघर्ष कर बचाई जान, 24 घंटे में दूसरी घटना – Bahraich News
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोहकम पुरवा गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। यह 24 घंटे के भीतर तेंदुए का दूसरा हमला है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। गांव निवासी रग्घा नामक बुजुर्ग देर शाम दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान खेत के पास घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग ने चिल्लाकर और संघर्ष कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल बुजुर्ग को तत्काल पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. आरपी सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद, 108 एंबुलेंस (ईएमटी कोशल वर्मा और पायलट प्रेमकिशोर) द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार रात में भी अरविंद चौहान नामक एक युवक पर तेंदुए ने हमला किया था। लगातार हो रहे इन हमलों से क्षेत्र में भय का माहौल है।









































