गोरखपुर राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग के पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश पर, रेलवे सर्किल गोरखपुर के पुलिस उपाधीक्षक श्री विनोद कुमार ने 16 नवंबर 2025 को जीआरपी थाना बस्ती का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी बस्ती श्री पंकज कुमार यादव भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान, पुलिस उपाधीक्षक ने सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम), मालखाना, शस्त्रागार और थाना कार्यालय के अभिलेखों की गहनता से जांच की। उन्होंने पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बने यात्री हॉल का भी निरीक्षण किया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। श्री विनोद कुमार ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और साक्ष्य संकलित कर गुण-दोष के आधार पर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी निगरानी रखने, ट्रेन में पत्थरबाजी की घटनाओं और रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए कार्य योजना बनाकर उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और महिलाओं की सुरक्षा व सहायता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान, शस्त्रों के रख-रखाव और पुलिसकर्मियों की संचालन दक्षता का भी परीक्षण किया गया, जिसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया, उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों का अवलोकन करने के बाद, पुलिस उपाधीक्षक ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग स्थल, वेटिंग हॉल और सीसीटीवी कैमरों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंत में, उन्होंने जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बस्ती को यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘अलर्ट मोड’ पर रहने, संदिग्ध व्यक्तियों और ज्वलनशील पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर सघन चेकिंग अभियान चलाने और दंगा नियंत्रण उपकरणों को हमेशा सक्रिय अवस्था में रखने का भी निर्देश दिया गया।









































