रहमतपुर में दस साल से बंद एएनएम सेंटर:चिकित्सा अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया, ग्रामीणों ने संचालन की मांग की

7
Advertisement

बलरामपुर के रेहराबाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत रहमतपुर में लगभग दस साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से बना एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी) सेंटर आज तक चालू नहीं हो सका है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बनाया गया यह भवन उपेक्षा का शिकार है, जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। केंद्र का संचालन तो शुरू नहीं ही हुआ है, बल्कि वहां तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता भी नहीं बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह केंद्र चारों ओर से घास-फूस और झाड़ियों से घिरा हुआ है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे वहां तक पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामवासियों राम अवध शर्मा, अरविंद तिवारी, सेतु तिवारी, राकेश, मनोज और विजय सहित अन्य ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर बना यह केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है। उनका कहना है कि गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की सरकारी योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि एएनएम सेंटर तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए, परिसर की सफाई की जाए और केंद्र का तत्काल संचालन शुरू किया जाए। इससे क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस संबंध में रेहरा बाजार के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भान ने बताया कि सेंटर के बंद होने के कारणों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रार्थना पत्र भेजकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में नौकरी के नाम पर 2 लाख की ठगी:गोरखपुर एम्स में स्टोरकीपर बनाने का झांसा, दो आरोपी नामजद
Advertisement