ओवरलोड बोलेरो का स्पिंडल टूटा: पयागपुर मार्ग पर पेड़ से टकराई, ड्राइवर बाल-बाल बचा – Sohriyawan(Payagpur) News

7
Advertisement

पयागपुर-इकौना मार्ग पर एक ओवरलोड बोलेरो का पिछला स्पिंडल टूट गया। धान लादकर बिक्री के लिए जा रही यह बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, बोलेरो पयागपुर से इकौना की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक उसका पिछला स्पिंडल पहिया अलग हो गया। वाहन दूर तक घिसटता रहा। ड्राइवर ने वाहन को रोकने का प्रयास किया और उसे नियंत्रित करने के लिए पेड़ से टकरा दिया। उसने अपनी जान बचाने के लिए कूदकर खुद को सुरक्षित किया।
यहां भी पढ़े:  आरटीसी में अधिकारियों-प्रशिक्षकों की समीक्षा बैठक:श्रावस्ती में प्रशिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दिए गए निर्देश
Advertisement