दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लॉक की कलवारी मस्ट पंचायत के प्रधान सियारामसोनकर
प्रधानपद प्रत्याशी कलवारी से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं सियाराम सोनकर, ग्राम कलवारी मुस्तकम, थाना कलवारी, जिला बस्ती, बहादुरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आता हूँ। हम दैनिक भास्कर के वीडियो और उनके लाइव प्रसारण को बहुत अच्छी तरह से देखते हैं और लोगों के साथ साझा भी करते हैं। उनकी जो भी जानकारी हमें मिलती है, वह बहुत अच्छी लगती है। मैं अपनी ग्राम सभा के बारे में कुछ कहना चाहता हूँ। कलवारी ग्राम सभा में लगी हुई पानी की टंकी (वाटर सप्लाई) पिछले 15 सालों से बार-बार मरम्मत की जा रही है, लेकिन पानी की आपूर्ति की समस्या आज भी वैसी ही बनी हुई है। लोगों के लिए नल और अन्य व्यवस्थाएँ तो की गई हैं, परंतु आज तक किसी भी व्यक्ति को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। सड़कों की बात करें तो, मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूँ कि चुनाव में यदि लोग पैसा, शराब और मांस जैसी चीजें जनता में न बांटें, व्यवस्थित रूप से काम करें, सम्मानपूर्वक वोट मांगें और सम्मानपूर्वक कार्य करें, तभी सही मायने में विकास संभव है।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































