महराजगंज में धोखाधड़ी-गबन का वांछित गिरफ्तार: निचलौल पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल – Nichlaul News

8
Advertisement

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाखों रुपये के गबन और धोखाधड़ी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि कैशग्रो डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सेल्स मैनेजर अखिलेश कुमार मिश्र ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासी विनय जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल पर ग्राहकों के पैसे का गबन करने और कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे विनय जायसवाल को सिरौली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गबन के आरोप में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल परमेश्वर यादव और प्रखर कुशवाहा शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में मेन्स पार्लर में आग लगाने का प्रयास: सीसीटीवी में वारदात कैद हुई, पुलिस जांच में जुटी - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement