बलरामपुर के टेंगनहिया मानकोट में कड़ाके की ठंड:घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, तापमान 11 डिग्री

5
Advertisement

बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत टेंगनहिया मानकोट में 16 दिसंबर 2025 को सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह लगभग 08:00 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे पूरे गाँव और संपर्क मार्गों पर दृश्यता काफी कम हो गई। अचानक बढ़ी ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ग्रामीण ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, जैकेट और अन्य गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते दिखे, जबकि अधिकांश लोग घरों के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं। ठंड का असर पशुओं पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए बोरी, कंबल और मोटे कपड़ों से ढँककर सुरक्षित रखा है। गाँव के निवासी मुन्ना ने बताया कि ठंड बढ़ने से रोजमर्रा के कामों पर बुरा असर पड़ रहा है, क्योंकि लोग समय पर काम पर नहीं जा पा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में युवक को सांप ने काटा: सांप पकड़कर बोरे में भरकर छोड़ तो पैर पर डसा, अस्पताल में भर्ती - Bahraich News
Advertisement