बहराइच में 11 केवी लाइन पर पेड़ की शाखा गिरी: पंडित पुरवा में बड़ा हादसा टला, लाइनमैन की सूझबूझ से बची अनहोनी – Khanpur malloh(Payagpur) News

9
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड अंतर्गत पंडित पुरवा सिसाहना ग्राम सभा में एक बड़ा बिजली हादसा टल गया। 15 दिसंबर 2025 को 11 केवी हाई-टेंशन सप्लाई लाइन पर एक पेड़ की शाखा गिरने से स्थिति गंभीर हो गई थी, लेकिन स्थानीय लाइनमैन विजयकांत पाठक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। यह घटना ग्राम सभा के पास लगे सेमल के पेड़ की एक मोटी शाखा के अचानक टूट जाने के कारण हुई। बंदरों की उछल-कूद से टूटी यह शाखा सीधे पास से गुजर रही 11 किलोवोल्ट (केवी) की बिजली लाइन पर जा गिरी।शाखा के टकराते ही, सप्लाई लाइन से भयंकर चिंगारियां निकलने लगीं और तेज आग का फुहारा (आर्क) उठा, जिससे आसपास मौजूद लोग चिंतित हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय हल्का लाइनमैन विजयकांत पाठक तुरंत हरकत में आए। उन्होंने बिना किसी देरी के, सुरक्षा के लिए तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से बिजली के झटके या आग लगने जैसी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बिजली आपूर्ति सुरक्षित रूप से बंद करने के बाद, लाइनमैन विजयकांत पाठक ने टूटी हुई शाखा को हटवाया और लाइन से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त किया। इसके बाद, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
यहां भी पढ़े:  साइबर ठगी के ₹2 हजार 12 घंटे में वापस:पुलिस ने फोन पर आरोपी को पकड़कर दिलाई रकम
Advertisement