मुंडेरवा में 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया:आरोपी पर एफआईआर, पुलिस ने शुरू की जांच

7
Advertisement

मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी दीपू के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को बीते 13 दिसंबर की सुबह आरोपी दीपू अपने साथ भगा ले गया। दीपू लालगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। पिता के अनुसार, काफी खोजबीन के बाद भी जब बेटी का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में सूचना दी। थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी दीपू के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में अपर पुलिस अधीक्षक का सघन चेकिंग अभियान:अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए संदिग्धों की जांच
Advertisement