मोहाना पुलिस ने यूरिया तस्कर को पकड़ा:2 बोरी खाद के साथ नेपाल का नागरिक भैंसहवा से गिरफ्तार

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले की मोहाना पुलिस ने यूरिया खाद की तस्करी के आरोप में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2 बोरी यूरिया खाद और एक साइकिल के साथ भैंसहवा गांव से पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी 15 दिसंबर 2025 को हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कस्टम अधिनियम की धारा-11 के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रियाज अहमद पुत्र जहरुद्दीन के रूप में हुई है, जो नेपाल राष्ट्र के लुंबनी राज्य के रूपनदेही जनपद स्थित कालीदा गांव का निवासी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई/जीडी सुमित कुमार (एसएसबी ककरहवा), हेड कांस्टेबल विष्णु यादव (चौकी लालपुर, थाना मोहाना), हेड कांस्टेबल मंजेश कुमार (चौकी लालपुर, थाना मोहाना), सहायक उप निरीक्षक रविकांत यादव (एसएसबी ककरहवा), मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार सिंह (एसएसबी ककरहवा), आरक्षी पवन कुमार (एसएसबी ककरहवा) और आरक्षी अमन कुमार (एसएसबी ककरहवा) शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  रुधौली लोक अदालत में 46 मामलों का निस्तारण:न्यायाधिकारी आशुतोष शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
Advertisement