बलरामपुर में यूरिया की किल्लत:अमवा शिवपुरा समिति पर अधिक दाम वसूलने का आरोप

4
Advertisement

बलरामपुर के हरैया सतघरवा विकासखंड स्थित अमवा शिवपुरा सहकारी समिति पर किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने समिति पर निर्धारित सरकारी दर से अधिक कीमत वसूलने का आरोप लगाया है। किसानों के अनुसार, यूरिया 290 से 300 रुपये प्रति बोरी बेचा जा रहा है, जबकि इसकी सरकारी दर 266.50 रुपये प्रति बोरी है। किसानों ने बताया कि यूरिया के लिए उन्हें सुबह से शाम तक लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण कई किसानों को बिना खाद के वापस लौटना पड़ रहा है। समय पर यूरिया न मिलने से गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है, जिससे उन्हें बड़े नुकसान की आशंका है। किसानों ने किसान कार्ड को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, किसान कार्ड बनवाने के लिए उनसे 300 रुपये लिए गए, जबकि कार्ड पर तीन बोरी यूरिया देने का उल्लेख था। हालांकि, उन्हें केवल दो बोरी यूरिया ही उपलब्ध कराया गया। किसानों ने प्रशासन से सहकारी समिति में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि खाद का वितरण निर्धारित दर पर ही हो और अधिक कीमत वसूलने वालों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। सूचना मिलने पर एडीओ कोऑपरेटिव के ने सरकारी समिति पर पहुंचकर किसानों को उचित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध कराया। इस संबंध में प्रभारी जिला कृषि अधिकारी उपेंद्रनाथ खरवार से बात की गई।उन्होंने बताया कि समिति के सचिव को निर्धारित दर पर ही यूरिया बिक्री करने की चेतावनी दी गई है।
यहां भी पढ़े:  नेवासी मेले में भैंसों की भारी खरीदारी: 15 दिन तक चलता है मेला, दूर-दूर से आते हैं व्यापारी - Siraula(Motipur) News
Advertisement