मेडिकल कॉलेज की ओटी में ब्लास्ट: ओवरहीटिंग से वर्टिकल ऑटो क्लेव फटा, कोई हताहत नहीं – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच के महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बालार्क चिकित्सालय के आपातकालीन ऑपरेशन कक्ष (ओटी) में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक वर्टिकल ऑटो क्लेव में धमाका हो गया। यह उपकरण सर्जरी के औजारों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गनीमत रही कि घटना के समय ओटी में कोई डॉक्टर या कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के कारण ऑपरेशन कक्ष का केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते किसी के मौजूद न होने से एक बड़ा हादसा टल गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय खत्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो क्लेव में ऑटो शट डाउन सिस्टम काम नहीं कर रहा था। इसी वजह से उपकरण ओवरहीट हो गया और फट गया। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में दो बाइक टकराईं:नेशनल हाईवे 730 पर मोहिनीपुर के पास दो घायल
Advertisement