अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण: महराजगंज में जवानों को फिटनेस व अनुशासन पर ध्यान देने के निर्देश – Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News

6
Advertisement

महराजगंज के धनेवा धनेई स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने परेड की सलामी ली और व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के अनुशासन, एकरूपता और चुस्ती-दुरुस्ती सुनिश्चित करने के लिए टोलीवार ड्रिल तथा शस्त्र कवायद ड्रिल का आयोजन कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ड्रिल का अवलोकन करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों की सराहना भी की। इसके उपरांत, अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन के विभिन्न अनुभागों का गहन निरीक्षण किया। इनमें गणना कार्यालय, पीआरवी (पेट्रोलिंग रिस्पांस व्हीकल), वाहन शस्त्रागार, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, मनोरंजन कक्ष और क्वार्टर गार्ड शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी-मोटी कमियों को तत्काल दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट और समयबद्ध निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की तत्परता, स्वच्छता एवं अनुशासन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि रिजर्व पुलिस लाइन को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता होती है। जवानों को अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
यहां भी पढ़े:  बरगदवा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: अपराध और यातायात व्यवस्था पर कसा शिकंजा - Laxmipur Khurd(Nichlaul) News
Advertisement