बहराइच जिले में देर रात रामगांव पुलिस और स्वाट टीम की एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश बलिया का रहने वाला है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगांव थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ नेपाल की ओर जा रहा है। इस सूचना पर देर रात रामगांव पुलिस और स्वाट टीम ने चिल्हारिया पुल के पास चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखते ही की थी फायरिंग चेकिंग के दौरान एक KTM बाइक सवार उधर से आ रहा था। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह, निवासी हल्दी रामपुर, थाना उभांव, जनपद बलिया बताया। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, एक KTM मोटरसाइकिल और तलाशी में तीन जिंदा .32 बोर कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने जानकारी दी कि घायल बदमाश अर्जुन सिंह पर विभिन्न जनपदों में कुल 16 मामले दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहराइच में बलिया के शातिर बदमाश का एनकाउंटर: पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती; पहले से दर्ज हैं 16 मामले – Bahraich News
बहराइच जिले में देर रात रामगांव पुलिस और स्वाट टीम की एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश बलिया का रहने वाला है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगांव थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहे के साथ नेपाल की ओर जा रहा है। इस सूचना पर देर रात रामगांव पुलिस और स्वाट टीम ने चिल्हारिया पुल के पास चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखते ही की थी फायरिंग चेकिंग के दौरान एक KTM बाइक सवार उधर से आ रहा था। पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह, निवासी हल्दी रामपुर, थाना उभांव, जनपद बलिया बताया। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल, दो खोखा कारतूस, एक KTM मोटरसाइकिल और तलाशी में तीन जिंदा .32 बोर कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने जानकारी दी कि घायल बदमाश अर्जुन सिंह पर विभिन्न जनपदों में कुल 16 मामले दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।









































