सिसवा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने छठघाट का किया निरीक्षण: मीराबाई नगर वार्ड में अमृत 2.0 योजना से हो रहा सुंदरीकरण – Siswa(Maharajganj) News

6
Advertisement

सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने मंगलवार सुबह मीराबाई नगर वार्ड स्थित छठघाट पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। मीराबाई नगर वार्ड के छठघाट पर नगरपालिका द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत सुंदरीकरण का कार्य जारी है। इस परियोजना पर 1.8 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। सुंदरीकरण कार्य में सीढ़ी, पाथवे और बैठने के लिए बेंच जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ भगवंत प्रसाद और निकाय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  एसआरएम टीम को स्वास्थ्य केंद्रों में मिलीं कमियां:पेयजल, स्टाफ की कमी उजागर; रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड हुई
Advertisement