प्रधान जी के दावे-वादे:खुनियांव ब्लॉक की उंच दीह पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के खुनियांव ब्लॉक की उंच दीह पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान राजा राम से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं अखिलेश त्रिपाठी, ग्राम पंचायत ऊंचड़ीह विकासखंड खुनियाव, जिला सिद्धार्थ नगर का निवासी हूं। प्रधान प्रतिनिधि के रूप में मैं पांच वर्षों से लगातार कार्य कर रहा हूं। अपने ग्राम पंचायत में जैसे नाली, सड़क, खड़ंजा, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी का मरम्मत जैसे सभी कार्य हमने किए हैं। आशा करता हूं कि अगर आने वाले समय में हमारे ग्राम पंचायत की जनता हमें आशीर्वाद देती है, तो जो भी कार्य छूटे हैं या शेष रह गए हैं, उनको जरूर पूरा करेंगे। तो देखते रहिए आप लोग डेली दैनिक भास्करऐप नमस्कार।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सुदृढ़:पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त पैदल गश्त
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement