ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी:विभिन्न शाखाओं व रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

5
Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं और रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया। परेड के अवसर पर, पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें सामूहिक दौड़ लगवाई गई और अनुशासन, एकरूपता तथा कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैरकों में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया गया। उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने तथा परिसर में स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कर्मियों को समयबद्धता और कार्यकुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी गई।

यहां भी पढ़े:  ORS पोर्टल से पंचायते बनेगी आत्मनिर्भर:बलरामपुर में राजस्व व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता और सुदृढ़ता आएगी
Advertisement