प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की बिशुना पुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Risia(Bahraich) News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक की बिशुना पुर पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि विशनापुर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं कृष्ण कुमार आर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बिसनापुर, विकास खंड रिसिया, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। हमारे ग्राम पंचायत बिसनापुर में तमाम नालियां बनवाई गई हैं, इंटरलाकिंग का निर्माण कराया गया है। लोगों को अधिक से अधिक शौचालय दिलाए गए हैं। और जो हमारे ग्राम पंचायत में आवास के पात्र लाभार्थी थे, उनको अधिक से अधिक आवास मिला है। और हमारे यहां प्रधानमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया गया है। और गांव में हमारे सरकारी शौचालय का निर्माण कराया गया है। आंगनवाड़ी का रंगाई-पुताई, मरम्मत कार्य कराया गया है। जूनियर विद्यालय का रंगाई-पुताई कराया गया है। और गांवों में अधिक से अधिक खड़ंजे लगवाए गए हैं। और गांव में जहां जलभराव की समस्या होती थी, वहां नाली का निर्माण कराया गया है, सोकपिट का निर्माण कराया गया है। और लाइटें लगवाई गई हैं, स्ट्रीट लाइटें मेरे द्वारा लगवाई गई हैं। हमारा अधिक से अधिक प्रयास यह रहेगा कि अगर जनता जनार्दन ने दोबारा हमको सहयोग किया, तो हमारे ग्राम पंचायत बिसनापुर में अच्छे से अच्छा विकास किया जाएगा, कोई कार्य बाकी नहीं रहेगा। हमारा प्रयास है और जनता जनार्दन से यही निवेदन है कि दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें.
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के खजुहा-झुनझुनिया गांव में विकास कार्य बदहाल:ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान, प्रशासन से लगाई गुहार
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement