परसरामपुर गौशाला का निरीक्षण, व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं:गोवंशों को हरा चारा, सोलर सिस्टम से बिजली आपूर्ति

5
Advertisement

परसरामपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित अस्थायी गौशाला नागपुर कुंवर का सोमवार सुबह 11:00 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। इस दौरान गौशाला के केयर टेकर रामशंकर उपस्थित थे।निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों को हरे गन्ने को भूसे में मिलाकर खिलाया जा रहा था, जिसे वे चाव से खा रहे थे। एक दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को सुरक्षा के लिए लोहे के जाल में अलग रखा गया था। उसका एक पैर टूट गया था, जिसका पशु चिकित्साधिकारी द्वारा नियमित उपचार किया जा रहा है।गौशाला परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। भूसा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूसा, पशु आहार और चोकर उपलब्ध था। गोवंशों के लिए बनाए गए पानी के टैंक में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी मिली। क्षेत्र पंचायत द्वारा स्थापित 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम गौशाला को नियमित विद्युत आपूर्ति प्रदान कर रहा है। निरीक्षण के समय कुल 67 गोवंश गौशाला में संरक्षित पाए गए।निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को निर्देश दिए गए कि गौशाला के समीप उपलब्ध चारागाह भूमि की तत्काल जुताई कर हरे चारे की बुवाई कराई जाए, ताकि गोवंशों को नियमित रूप से हरा चारा मिल सके।इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित श्रीवास्तव दो बीमार गोवंशों का उपचार करते हुए मिले। वहीं, ग्राम सचिव अजीत कुमार सिंह और ग्राम प्रधान अरुण कुमार एक मृत गोवंश के शव के उचित निस्तारण की व्यवस्था में लगे थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि जेसीबी चालक से बात हो चुकी है और लगभग आधे घंटे में शव का विधिवत निस्तारण कर दिया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में केयर टेकर किशन भी गोवंशों की देख-रेख करते हुए पाए गए। इस हिस्से में कुल 64 गोवंश संरक्षित मिले। यहां भी साफ-सफाई की स्थिति अच्छी थी। भूसा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना और पशु आहार उपलब्ध था, तथा पानी के टैंक में स्वच्छ जल मौजूद था। बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में यहां भी 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में ओवरलोड 7 ट्रक सीज:सड़क सुरक्षा के लिए नगर पुलिस का अभियान, कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई
Advertisement