आज 16 दिसंबर 2025 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 62वीं वाहिनी ने भिनगा के परसोहना स्थित अबू असीम इंटर कॉलेज में 250 सीमावर्ती युवाओं के लिए दो सप्ताह के प्री-रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 250 युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्र के युवक-युवतियों को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसका निर्देशन 62वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती इंद्राणी वर्मा और द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललेंद्र रत्नाकर ने 25 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक आयोजित प्रशिक्षण में सफल रहे 250 युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह और गर्व का भाव देखा गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती इंद्राणी वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना जगाते हैं, जिससे वे सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए सशक्त होते हैं। उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एसएसबी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी, जवान, विद्यालय के शिक्षकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को बल में भर्ती हेतु तैयार करना है।









































