बस्ती सदर विकास खंड के नौगढ़ गांव में रिंग रोड पर सर्विस रोड निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भदौरिया के बैनर तले यह प्रदर्शन 9 दिसंबर से चल रहा है। भाकियू भदौरिया के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि नौगढ़ गांव के पास बन रही रिंग रोड पर अंडरपास का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन उसके साथ सर्विस रोड नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंडरपास की चौड़ाई कम होने से किसानों को आवागमन में दिक्कत होगी। किसानों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण में उन्हें सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त, पेड़ों का मुआवजा भी अब तक लंबित है। किसानों के अनुसार, वे कई बार अधिकारियों को अपनी समस्याएं बता चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। धरने के आठवें दिन भी अधिकारियों ने किसानों से ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया। हालांकि, मांगों को लिखित रूप में पूरा न किए जाने के कारण किसानों ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया। किसानों ने स्पष्ट किया है कि जब तक जिला प्रशासन उनकी मांगों को लिखित रूप में स्वीकार नहीं करता, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान धरना स्थल पर भाकियू भदौरिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रदुम कुमार, विनोद यादव, अमित पांडेय, सोनू यादव और जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।









































