गैडाखोर में विद्युत ओटीएस कैंप:48 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल पर कराया समझौता, 5.23 लाख की वसूली

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) अभियान के तहत ग्राम गैडाखोर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया विद्युत बिल के रूप में 5 लाख 23 हजार रुपये जमा किए, जबकि 48 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपने बिलों का समझौता कराया। यह कैंप मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को खेसरहा क्षेत्र के मरवटिया महुलानी पावर हाउस के अंतर्गत आयोजित हुआ। इसका निर्देशन अवर अभियंता राजकुमार ने किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ओटीएस योजना उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर लगने वाले ब्याज और सरचार्ज में बड़ी राहत प्रदान कर रही है। इसी कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं। कैंप में फीडर प्रभारी फिरोज अहमद सहित कर्मचारी अरुण श्रीवास्तव, पवन शुक्ला त्रिपाठी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, राम सुमेर, जन्नत हुसैन, मुकेश, मनोज त्रिपाठी और सुनील चौधरी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे ओटीएस योजना का लाभ उठाकर समय पर अपने विद्युत बिल जमा करें और सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में सहयोग करें।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में खुली नाली से बीमारी का खतरा:बरावा हरगुन में घरों के सामने रोड किनारे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप
Advertisement