बस्ती में 500 से अधिक पूर्व सैनिकों का सम्मान:विजय दिवस पर शहीदों और उनके परिवारों को नमन

9
Advertisement

बस्ती में विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और पूर्व सैनिकों तथा उनकी विधवाओं को सम्मानित करना था। जिलाधिकारी मुख्य अतिथि थीं, जिनका स्वागत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल देविन्दर गुहानी ने किया। समारोह में लगभग 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिक, द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा और उनकी विधवाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों और विधवाओं के लिए सुबह के नाश्ते, दोपहर के भोजन और कंबल वितरण की व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उनका बलिदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के डॉ. प्रमोद कुमार और उनकी विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। पब्लिक कॉन्वेंट इंटर कॉलेज बेलाड़ी की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एनसीसी बटालियन के कमांडेंट, एनसीसी कैडेट्स, डॉ. आर.जी. सिंह, ऑनरेरी कैप्टन आर.के. यादव, रामजी गौड़ और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। कर्नल देविन्दर गुहानी ने सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की।

यहां भी पढ़े:  सोनिया बरवा में बारातियों से भरी बस पलटी: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, यात्री बाल-बाल बचे - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement