ग्राम पंचायत तेजवापुर में 15 दिसंबर को निराश्रित गौवंशों के लिए एक स्थाई गौआश्रय का शिलान्यास किया गया। रेहुआ स्टेट की राजकुमारी देविना सिंह ने इस गौआश्रय की आधारशिला रखी। यह गौआश्रय क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा और निराश्रित गौवंशों को सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रमाकर पांडे और खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी (APO) पवन पांडे, ग्राम पंचायत तेजवापुर के प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र द्विवेदी, भवेश चंद्र द्विवेदी और राकेश कुमार शुक्ला भी मौजूद थे। इनके अतिरिक्त, फतेहपुर के प्रधान राम कोमल निषाद, मोगलहा के प्रधान छब्बन खां, सुरजना के प्रधान देवता दीन यादव और ग्राम रोजगार संघ के अध्यक्ष लल्लन प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
तेजवापुर में निराश्रित गौवंशों के लिए गौआश्रय: स्थाई आश्रय का शिलान्यास – Tejwapur(Bahraich) News
ग्राम पंचायत तेजवापुर में 15 दिसंबर को निराश्रित गौवंशों के लिए एक स्थाई गौआश्रय का शिलान्यास किया गया। रेहुआ स्टेट की राजकुमारी देविना सिंह ने इस गौआश्रय की आधारशिला रखी। यह गौआश्रय क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा और निराश्रित गौवंशों को सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रमाकर पांडे और खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी (APO) पवन पांडे, ग्राम पंचायत तेजवापुर के प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र द्विवेदी, भवेश चंद्र द्विवेदी और राकेश कुमार शुक्ला भी मौजूद थे। इनके अतिरिक्त, फतेहपुर के प्रधान राम कोमल निषाद, मोगलहा के प्रधान छब्बन खां, सुरजना के प्रधान देवता दीन यादव और ग्राम रोजगार संघ के अध्यक्ष लल्लन प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































