बस्ती जिले के कप्तानगंज स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में आगामी 18 तारीख को होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान प्रख्यात संत रामविलास वेदांती जी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ओझा, प्रमोद , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हरैया के जिला सह कार्यवाह जय किशोर, सर्वेश त्रिपाठी, वरुण दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम गौड़, राजेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी, प्रेम प्रकाश तिवारी और ओम प्रकाश ओझा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर हिंदू सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया।









































