डीएफओ ने पौधशालाओं का लिया जायजा:भनवापुर में लापरवाही पर चेतावनी, हरित क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और आगामी पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) नीला एम ने मंगलवार को विभिन्न पौधशालाओं का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौधों की गुणवत्ता और समयबद्ध तैयारी को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। डीएफओ ने भनवापुर क्षेत्र के बुढ़ऊ पौधशाला, डुमरियागंज के धनखरपुर प्लांटेशन और बायताल पौधशाला का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद पौधों की संख्या, विभिन्न प्रजातियों की उपलब्धता और उनके रख-रखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पौधशाला कर्मियों को निर्देशित किया कि पाली बैग में बीज भरने के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि लक्ष्य के अनुरूप समय पर पौधे तैयार हो सकें। डीएफओ ने स्पष्ट किया कि पौधों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमित सिंचाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कीटों और रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने जोर दिया कि रोपण के बाद पौधों के जीवित रहने का प्रतिशत अधिक होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीएफओ ने कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर वन दरोगा त्रिपुरारी शंकर दूबे, चन्द्रिका प्रसाद और वन रक्षक धर्मराज दूबे सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएफओ ने अंत में सभी कर्मियों से शासन की मंशा के अनुरूप जिले को हरा-भरा बनाने की दिशा में पूरी गंभीरता से जुटने का आह्वान किया।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की थाइलिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Mahsi News
Advertisement