बरवाराजा राजकीय हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह: छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, मेधावी सम्मानित – Bagapar(Maharajganj sadar) News

10
Advertisement

महराजगंज। राजकीय हाईस्कूल बरवाराजा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने समूह नृत्य, नाटक, एकांकी और हास्य कविताएं सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा संस्थान है, जहां शिक्षकों की कड़ी मेहनत से बच्चों को सींचकर उन्हें आगे बढ़ने की नई दिशा मिलती है। यह आगे चलकर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की स्थापना में सहायक होता है। कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई भी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऋतुशाल कन्नौजिया, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार के शिक्षक राजकिशोर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, पूजा रौनियार, प्रिया पासवान, अविनाश कुमार, शमशाद अहमद, रत्नेश कुमार, संदीप सिंह और कई अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी द्वारा किया गया।
यहां भी पढ़े:  चौक पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में हुई कार्रवाई - Darahata(Nichlaul) News
Advertisement