बलरामपुर में राम विवाह महोत्सव पर विशाल भंडारा:हनुमान मंदिर तुलसीदास पोखरा पर समिति ने किया आयोजन

6
Advertisement

बलरामपुर में श्री राम विवाह महोत्सव के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर तुलसीदास पोखरा, रानी तालाब पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया। इसमें जनपद और आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। श्री राम विवाह महोत्सव की झांकी भी प्रस्तुत की गई। भंडारे के दौरान अनुशासन, स्वच्छता और सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर गेल्हापुर महंत बृजानंद जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, इकौना विधायक राम फेरन पांडेय, सदर विधायक पलटू राम, सपा नेता सलिल सिंह ‘टीटू’, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, रामनरेश त्रिपाठी, गौरव मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की। श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। समिति ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
यहां भी पढ़े:  जाफरपुर शक्ति केंद्र पर बीएलओ बैठक:SIR फॉर्म भराई और संग्रहण कार्य की प्रगति की समीक्षा
Advertisement