मिहींपुरवा में घना कोहरा: सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी, तापमान में गिरावट – Mihinpurwa(Bahraich) News

9
Advertisement

मिहींपुरवा (बहराइच)। मिहींपुरवा ब्लॉक क्षेत्र में घने कोहरे और गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सोमवार सुबह से ही इलाके में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, जिसके चलते वाहन चालक हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाते नजर आए। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम में अचानक आई ठंडक से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। वर्तमान में क्षेत्र का तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। सुबह के समय खेतों और सड़कों के किनारे कोहरे की मोटी परत देखने को मिली। कोहरे का असर सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों पर देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को ठंड और कोहरे दोनों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के समय सावधानी बरतें, वाहनों की गति नियंत्रित रखें और फॉग लाइट का प्रयोग करें। ठंड बढ़ने के साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। कोहरे और ठंड के इस प्रकोप ने साफ संकेत दे दिया है कि क्षेत्र में अब सर्दी अपने पूरे तेवर दिखाने लगी है।
यहां भी पढ़े:  पैसे के विवाद में चार गिरफ्तार: बहराइच में खैरीघाट पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेजा - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement