शोहरतगढ़ के खुनुवा सीमा पर यूरिया तस्करी नाकाम:एसएसबी और पुलिस ने 45 बोरी खाद बरामद की, चार साइकिलें जब्त

8
Advertisement

शोहरतगढ़ क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने यूरिया तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। मंगलवार शाम 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और पुलिस चौकी खुनुवा के संयुक्त नाका दल ने 45 बोरी यूरिया खाद और चार साइकिलें जब्त कीं। संयुक्त नाका दल को सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 557 के पास स्थित परसौना गांव में बड़ी मात्रा में यूरिया खाद तस्करी के उद्देश्य से एकत्र किया गया है। इसे नेपाल ले जाने की तैयारी चल रही थी। सूचना मिलते ही नाका दल तुरंत चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। मौके पर पहुंचने पर नाका दल ने देखा कि परसौना गांव में सड़क किनारे चार साइकिलों पर यूरिया की बोरियां लदी हुई थीं, जबकि शेष बोरियां आसपास बिखरी पड़ी थीं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। जांच के दौरान कुल 45 बोरी यूरिया खाद और चार साइकिलें बरामद हुईं। बरामद किए गए सभी सामान को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा पर उर्वरक, खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। 43वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा तस्करी, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा तथा वन्य जीव और उनके उत्पादों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि इसी सतत निगरानी और सक्रिय कार्रवाई के चलते लगातार तस्करी के मामलों का खुलासा हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित:बलरामपुर में विधायक-डीएम ने समावेशी शिक्षा विद्यालय के बच्चों का बढ़ाया उत्साह
Advertisement