श्रावस्ती में ट्रक-बस की टक्कर:वीरपुर मोड़ पर हादसा, यात्री सुरक्षित

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 पर वीरपुर मोड़ के पास मंगलवार को गन्ने से लदी ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस बलरामपुर से बहराइच की ओर जा रही थी, जबकि गन्ने से लदा ट्रक बहराइच से बलरामपुर की दिशा में आ रहा था। वीरपुर मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का शीशा टूट गया। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री या वाहन चालक को गंभीर चोट नहीं आई और कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि बस अनियंत्रित होकर पलट जाती तो उसमें सवार यात्रियों को गंभीर खतरा हो सकता था। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

यहां भी पढ़े:  पोखरा में मोबाइल नेटवर्क समस्या:बिजली कटते ही बंद होता टावर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Advertisement