महसी में एक रात में तीन घरों में चोरी: दीवार काटकर नकदी और लाखों के जेवर उड़ाए गए – Mahsi News

8
Advertisement

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकवा के चमारन पुरवा में सोमवार देर रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। ग्राम प्रधान पति नकवा शोभाराम ने बताया कि चमारन पुरवा निवासी खेलावन के घर में चोरों ने पीछे की पक्की दीवार में सेंध लगाई। खेलावन के अनुसार, चोर 85 हजार रुपये नकद, पांच थान जेवर और अन्य सामान चुरा ले गए। इसी तरह, गांव के राम समुझ और महादेव के घरों में भी चोरों ने धावा बोला। उन्होंने बक्सों के ताले तोड़कर जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। हरदी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले डेढ़ महीने में यह आठवीं चोरी की वारदात है। इससे पहले 7 दिसंबर को पुलिस ने हरदी थाने में हुई एक चोरी का खुलासा किया था, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री:NH-330, NH-730 पर वाहनों की रफ्तार थमी, आवाजाही प्रभावित
Advertisement