परसरामपुर में गौशालाओं का रात्रिकालीन निरीक्षण:ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजामों का खंड विकास अधिकारी ने लिया जायजा

9
Advertisement

परसरामपुर विकासखंड में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड से गोवंशों के बचाव के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निंदौर माफी स्थित गौशाला में ठंड से बचाव के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था पाई गई। शेड को चारों ओर से मोटी पॉलीथीन से ढककर ठंडी हवा से गोवंशों को सुरक्षित किया गया था। इसके अतिरिक्त, खंड विकास अधिकारी ने नागपुर कुंवर और परसरामपुर स्थित गौशालाओं का भी दौरा किया। इन गौशालाओं में भी ठंड से बचाव हेतु अलाव जलते हुए मिले और शेड को मोटी पॉलीथीन से सुरक्षित किया गया था। निरीक्षण के समय दोनों गौशालाओं पर ग्राम प्रधान और केयर टेकर मौजूद थे। खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में गोवंशों की देखभाल में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अलाव, शेड और चारे-पानी की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा।

यहां भी पढ़े:  इकौना में महिलाओं, बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक:मिशन शक्ति 5.0 के तहत सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी
Advertisement