ठूठीबारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से नेपाल तस्करी के लिए रखी गई छह बोरी यूरिया खाद बरामद की है। यह कार्रवाई नौतनवा ब्लॉक के अंतर्गत राजाबारी टोला टड़हवा के पास की गई। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत निर्मित इस यूरिया खाद को पुआल के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस गश्त के दौरान यह खाद लावारिस हालत में मिली। बरामद की गई यूरिया खाद को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद इसे कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि खाद की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा सके।
महराजगंज में 6 बोरी यूरिया खाद बरामद: ठूठीबारी में नेपाल तस्करी के लिए पुआल में छिपाई गई थी, जांच शुरू – Bargadwa Bazar(Nautanwa) News
ठूठीबारी पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से नेपाल तस्करी के लिए रखी गई छह बोरी यूरिया खाद बरामद की है। यह कार्रवाई नौतनवा ब्लॉक के अंतर्गत राजाबारी टोला टड़हवा के पास की गई। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत निर्मित इस यूरिया खाद को पुआल के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस गश्त के दौरान यह खाद लावारिस हालत में मिली। बरामद की गई यूरिया खाद को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद इसे कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि खाद की तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा सके।









































