सिद्धार्थनगर जिले की कठेला समय माता थाना साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को राहत दिलाई है। टीम ने शिकायतकर्ता रामभुवाल निषाद के खाते से धोखाधड़ी से निकाली गई ₹8,800 की पूरी राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी है। रामभुवाल निषाद, जो रेहरा कला गांव, थाना कठेला समय माता के निवासी हैं, के बैंक खाते से साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से ₹8,800 निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना कठेला समय माता थाने में दी थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर और साइबर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी और थानाध्यक्ष अभय सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने इस मामले पर काम किया। 16 दिसंबर, 2025 को कठेला समय माता थाना की साइबर सेल टीम ने रामभुवाल निषाद के खाते से धोखाधड़ी की गई राशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की। इस टीम में उप निरीक्षक आनंद कुमार और महिला आरक्षी ज्योति पाण्डेय शामिल थीं।
साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 8,800 रुपए वापस कराए:कठेला समय माता थानाक्षेत्र के शिकायतकर्ता को मिली राहत
सिद्धार्थनगर जिले की कठेला समय माता थाना साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति को राहत दिलाई है। टीम ने शिकायतकर्ता रामभुवाल निषाद के खाते से धोखाधड़ी से निकाली गई ₹8,800 की पूरी राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी है। रामभुवाल निषाद, जो रेहरा कला गांव, थाना कठेला समय माता के निवासी हैं, के बैंक खाते से साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से ₹8,800 निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना कठेला समय माता थाने में दी थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर और साइबर जागरूकता अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी और थानाध्यक्ष अभय सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने इस मामले पर काम किया। 16 दिसंबर, 2025 को कठेला समय माता थाना की साइबर सेल टीम ने रामभुवाल निषाद के खाते से धोखाधड़ी की गई राशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की। इस टीम में उप निरीक्षक आनंद कुमार और महिला आरक्षी ज्योति पाण्डेय शामिल थीं।









































