श्रावस्ती के मल्हीपुर में मंगलवार को एक महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ मायके आते समय राप्ती नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। बहराइच के रुपैडिहा थाना क्षेत्र के खैरानियाँ गांव की निवासी ऊषा देवी (28) पत्नी संदीप शर्मा की जान मौके पर मौजूद राहगीरों की सतर्कता से बच गई। जानकारी के अनुसार, ऊषा देवी अपने पुत्र विशाल शर्मा के साथ ई-रिक्शा से मल्हीपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनिया संगमपुरवा स्थित अपने मायके जा रही थी। रास्ते में मधवापुर पुल पर उतरने के बाद उन्होंने पहले अपने बेटे को छोड़ा और अचानक राप्ती नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने बिना देर किए नदी में उतरकर महिला को बाहर निकाला और तत्काल मल्हीपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक धनेश दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को 108 एंबुलेंस (यूपी 32 बीजी 8816) से ईएमटी गिरजेश सिंह और चालक आलोक कुमार तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मायके पक्ष से महिला के भाई रितेश मिश्रा पुत्र अमरीका प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनकी बहन के ससुराल में आए दिन विवाद होता रहता था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। मल्हीपुर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









































