बलरामपुर पुलिस ने गो-तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर की गई। यह मामला 29 दिसंबर 2024 का है। थाना पचपेड़वा क्षेत्र के इमिलिया कोडर निवासी पवन कुमार शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि रात के समय खेत में फसल की रखवाली करते हुए उन्होंने तीन व्यक्तियों को दो बैलों को बांधकर पीटते हुए ले जाते देखा था। पवन कुमार शुक्ला के विरोध करने पर एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य को पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुग्रीव प्रजापति और राजकुमार के रूप में हुई, जो धौबिलिया थाना पचपेड़वा के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बैलों को जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे, जहां उन्हें अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी। मौके से फरार हुए अभियुक्त की पहचान गुलाम वारिस उर्फ काकू के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना पचपेड़वा में मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन निवासी अमरूतहवा डीहवा थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु (नेपाल) का नाम सामने आया, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त पीताम्बर को भाथर पुल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गो-तस्करी मामले में इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार:बलरामपुर पुलिस ने 15 हजार के इनामी को पकड़ा
बलरामपुर पुलिस ने गो-तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर की गई। यह मामला 29 दिसंबर 2024 का है। थाना पचपेड़वा क्षेत्र के इमिलिया कोडर निवासी पवन कुमार शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि रात के समय खेत में फसल की रखवाली करते हुए उन्होंने तीन व्यक्तियों को दो बैलों को बांधकर पीटते हुए ले जाते देखा था। पवन कुमार शुक्ला के विरोध करने पर एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य को पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुग्रीव प्रजापति और राजकुमार के रूप में हुई, जो धौबिलिया थाना पचपेड़वा के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बैलों को जंगल के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे, जहां उन्हें अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी। मौके से फरार हुए अभियुक्त की पहचान गुलाम वारिस उर्फ काकू के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना पचपेड़वा में मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन निवासी अमरूतहवा डीहवा थाना गनेशपुर जनपद कपिलवस्तु (नेपाल) का नाम सामने आया, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त पीताम्बर को भाथर पुल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।









































